Kondagaon: आधी रात चोरी-छिपे गर्ल्स हॉस्टल में घुसता था युवक, चुराता था अंडरवियर, पुलिस ने धरदबोचा
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक छात्रावास में घुसकर छात्राओं के अंडरगारमेंट्स की चोरी करता था। युवक ने फिर ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 09:33:14 PM (IST)Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 09:33:59 PM (IST)
अंडरगारमेंट्स चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तारHighLights
- छात्रावास से लगातार कपड़े गायब होने से डरी हुई थीं छात्राएं।
- छात्राओं ने योजना बनाकर युवक को चोरी करते समय पकड़ा।
- घटना ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को किया उजागर।
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव स्थित गवर्नमेंट जीएनएम नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्रावास में रविवार की रात हुई एक अप्रत्याशित घटना ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के अंधेरे में एक युवक छात्रावास के अंदर घुस आया और वहां मौजूद छात्राओं से बदतमीजी करने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक छात्रावास में छात्राओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता था।
छात्राओं के अनुसार, रविवार रात जब युवक छात्रावास परिसर में घुसा, तो उसने उनके कमरे के सामने जाकर दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। शुरुआत में छात्राएं डर गईं, लेकिन युवक के लगातार दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने हिम्मत दिखाई और बाहर आकर विरोध किया। इसके बाद युवक ने उनसे बदतमीजी करना शुरू कर दिया। छात्राओं ने तत्काल छात्रावास प्रबंधन से संपर्क किया और युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने ले गई। ![naidunia_image]()
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रावास में करीब 80 से अधिक छात्राएं रहती हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए केवल एक चौकीदार ही तैनात है, जबकि छात्रावास का वार्डन छुट्टी पर था और इस समय छात्रावास की जिम्मेदारी स्टाफ नर्स के पास थी।
जीएनएम नर्सिंग इंस्टिट्यूट की प्रचार्य अनिता सोनी ने बताया कि यह घटना रात के समय हुई, जब छात्रावास में चौकीदार ही तैनात था। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की मांग के लिए विभाग को आवेदन दिया गया है, लेकिन विभाग का कहना है कि फिलहाल महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध नहीं हैं।
कोंडागांव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने कहा कि आरोपी युवक राहुल नेताम (19 वर्ष) को पूछताछ में बताया कि वह गलती से छात्रावास में घुस गया था। पुलिस पूरी तरह से विधिवत कार्रवाई कर रही है।