Korba crime News : राखड़ लोड वाहन चालकों के साथ मारपीट कर की लूटपाथ
Korba crime News : राखड़ लोड वाहनों से वसूली का खेल धड़ल्ले से कोरबा में चल रहा है। चालकों से मारपीट कर वाहन में तोड़फोड़ करने व लूट की शिकायत कटघोरा था ...और पढ़ें
By Pradeep BarmaiyaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 08 Apr 2024 01:18:58 AM (IST)Updated Date: Mon, 08 Apr 2024 01:18:58 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा। राखड़ लोड वाहनों से वसूली का खेल धड़ल्ले से कोरबा में चल रहा है। चालकों से मारपीट कर वाहन में तोड़फोड़ करने व लूट की शिकायत कटघोरा थाना में की गई है। जगह-जगह पुलिस की चेकिंग होने के बाद भी लाठी-डंडे से लैस होकर दर्जन भर लोग वाहनों में घूम रहे हैं और लूटपाट तक रहे हैं। इस मामले की शिकायत अनुज कनौजिया वार्ड तीन ग्राम रोहनिया पोस्ट झगराखंड थाना- भवनाथपुर गढ़वा, झारखंड ने बताया कि वह ब्रेजेश्वरी ट्रांसपोर्ट रायपुर की 12 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 04 पीए 7737 में चालक का काम करता है। पांच व छह अप्रैल की रात धनरास राखड डैम से राखड़ लोड कर जा रहा था, तभी एनटीपीसी के कंटेनर से पर्ची एंट्री कराकर कंटेनर के पास गाड़ी खड़े कर खाना खा रहा था।
इसी दौरान एक दर्जन गाडी में 10-12 लोग आए और सभी लोग उसे तथा साथी पूरनलाल चौहान निवासी तुलसी नगर कोरबा को गाड़ी से उतार कर लाठी व डंडे से मारते हुए गाली गलौज करने लगे। इसके साथ ही गाड़ी का साइड ग्लास तोड़ दिए तथा जेब में रखे 2700 रुपये व पूरन लाल चौहान का 1200 रूपये लूट लिया। वाहन में सवार होकर आए लोगों में केवल प्रवीण अग्रवाल छुरी वाले को पहचानता हूं। मारपीट व वाहन में तोड़फोड़ के बाद वापस जाते वक्त प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि तुम्हारे यूनियन वाले के कारण बाहरी राज्यों के वाहन बंद हो गए है, वे लोग हमें पैसा देते थे, अब तुम्हें भी यहां चलने नहीं देंगे। अगर दोबारा आए तो फिर से मारपीट करेंगे। साथ ही तुम्हारे यूनियन वाले को भी मारेंगे। घटना में प्रार्थी के हाथ, पैर पीठ व साथी के पैर में चोट लगा है। उन्होंने घटना में शामिल आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई है।