
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दसवीं और बारहवी बोर्ड की परीक्षा परिणाम जारी हो चुकी है। जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतीक और ग्रेसी के लिए गुरूवार का दिन भी खुशियों से भरा रहा। दोनों होनहार विद्यार्थियों से मिलकर कलेक्टर ने दोनों की पीठ थपथपाई और मिठाई खिलाने के बाद लैपटाप से पुरस्कृत किया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए यह काम आएगा। कलेक्टर ने दोनों विद्यार्थियाें को आगे भी बेहतर परिणाम लाने के लिए प्ररित किया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 परिणाम में कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आज कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सम्मान किया। उन्होंने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतीक शर्मा अंक प्रतिशत 96.67 एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ग्रेसी पोर्ते को लैपटाप प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। कलेक्टर झा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूक होकर आगे भी इसी तरह सफलता अर्जित करें और जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करें। उन्होंने विद्यार्थियों के माताओं के योगदान की सराहना करते हुए उनके पालकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज उपस्थित थे।
संभाग में प्रथम स्थान पर रहा जिले का रैंक
जिला शिक्षा अधिकारी भारद्वाज ने बताया कि बिलासपुर संभाग में कोरबा जिले का परीक्षाफल हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 74.27 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 78 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले का परिणाम पहले की तुलना में बेहतर है।
ग्रेसी बैंक अफसर व आइएएस बनना चाहते हैं प्रतीक
हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2023 परिणाम में कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कलेक्टर झा से मुलाकात के दौरान अपनी-अपनी अध्ययन तथा लक्ष्य और रूचियों को साझा किया। कलेक्टर ने उन्हें कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिए। इस दौरान दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के होनहार छात्र प्रतीक शर्मा ने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है और आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा ग्रेसी पोर्ते ने बताया कि वह बैंक अफसर बनना चाहती है।