CG Crime: प्यार पूरा नहीं हुआ तो कपल ने लगाई फांसी, लड़की की मांग में सिंदूर और गले में मिला मंगलसूत्र
Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में असफल एक कपल ने फांसी लगाकर खुद को खत्म कर दिया। दोनों ने मौत को गले लगाने से पहले शादी की पूरी रस्म पूरी की।
Publish Date: Thu, 26 Jun 2025 04:00:14 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Jun 2025 04:00:14 PM (IST)
परिवार को मंजूर नहीं था रिश्तानईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेम में असफल एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मौत को गले लगाने के पहले दोनों ने विवाह की रस्म पूरी की। युवती के मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र मिला है। घटना कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम लखनपुर की है। ग्राम से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत के एक मचान में युवक- युवती का शव मिला। दोनों का शव अलग-अलग रस्सियों में फंदे पर लटका हुआ था।
पुलिस ने शव को उतारा
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस बीच सूचना मिलने पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतारा। पूछताछ में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि युवक का नाम चक्रधर नागवंशी 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर है, वहीं युवती चंदा 18 वर्ष निवासी भैंसमा करमंदी की रहने वाली है। दोनों रिश्तेदार हैं और कल शाम से लापता था।