यूपी डेस्क UP Katha Vachak Case: खुद को ब्राह्मण बताकर श्रीमद्भागवत सुनाने पहुंचे कथा वाचक मुकुट मणि यादव व उनके सहयोगी संत सिंह यादव के साथ हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आया है, जहां एक महिला ने कथा वाचक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कथा वाचक पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का केस भी दर्ज किया गया है।
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे महिला के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कथा वाचकों के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई शुरू करने का वादा किया है। एसएसपी को सौंपी गई लिखित शिकायत में महिला ने कथा वाचक मुकुट मणि पर अनुचित व्यवहार करने और अपनी जाति की पहचान छिपाने का आरोप लगाया है। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इसको लेकर जांच जारी है।
बता दें कि कथा वाचक मुकुट मणि यादव इटावा के बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में गांव के ही पप्पू बाबा के बुलाने पर 21 जून को भागवत कथा कहने गया था। उसके साथ उसका सहयोगी संत सिंह यादव भी था। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और कहा कि तुम तो यादव हो कथा नहीं कर सकते हो। इस दौरान उनकी चोटी भी काट दी गई।
इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है और उन्हें जेल भेज दिया है। इनमें आशीष तिवारी, उत्तम अवस्थी, प्रथम दुबे व निक्की अवस्थी (ग्राम दांदरपुर) का नाम शामिल है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 115(2) स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, 309(2) जान से मारने, 351(1) धमकी देना, 352 जानबूझकर अपमान करने की कड़ी धाराएं लगाई हैं।