वारासिवनी (नईदुनिया न्यूज)। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा के ग्राम हुड़कीटोला में स्व. थानसिंह बिसेन के बाड़े में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेसियों की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और एक बार फिर जनपद पंचायत वारासिवनी के 22 जनपद सदस्यों और क्षेत्र की 60 ग्राम पंचायतों में से अधिकाधिक पंचायतों पर कांग्रेस समर्थित सरपंच प्रत्याशी को खड़ा कर उसे जितवाने की रणनीति के बारे में बताया। इसके साथ ही जिला पंचायत की वारासिवनी जनपद अंतर्गत आने वाली तीन सीटों पर भी प्रत्याशी खड़ा करने के बारे में विचार विमर्श किया गया।जिसमें जिला पंचायत बालाघाट की पूर्व अध्यक्ष अनुसूइया बिसेन, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष स्वप्निल डोंगरे, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष विवेक पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरमाली कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजेश पटले, ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष जेशराज पारधी, बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र युवा अध्यक्ष लोमहर्ष बिसेन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ओपल राहंगडाले, नपा पूर्व अध्यक्ष धवल मॉडल सहित सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय गौशाला समन्वय समिति की हुई बैठक
बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गौशाला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौशालाओं की वर्तमान स्थितिए पशुओं के चारे व दाने के लिए उपलब्ध राशि व उसमें रखे गए पशुओं की संख्या की समीक्षा के दौरान कलेक्टर वारासिवनी की बिठली व बैहर की गढी गौशाला में कम पशु होने पर वहां के ग्राम पंचायत सचिव व स्व.सहायता समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भूतना गौशाला में बिजली कनेक्शन व वोल्टेज समस्या का निराकरण नहीं करा पाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कटंगी विकासखंड के नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा विभाग को बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।बैठक में सभी गौशाला में हस्त चलित चेप कटर रखने व पिपरझरी गौशाला में चारागाह विकास के लिए मनरेगा से फैंसिंग कराने व नवीन गौशालाओ का स्व सहायता समूह द्वारा संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. पीके अतुलकर, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ओमप्रकाश बेदुआ समेत अन्य मौजूद रहे।