
कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। एनटीपीसी कोरबा में नैगम सामाजिक दातव्य के अंतर्गत बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023 अंतर्गत आस पास के गांव की 124 बालिकाओं को आवासीय कैंप नृत्य, नाटक, संगीत, ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया। डीएफओ कटघोरा प्रेमलता यादव ने एनटीपीसी कोरबा के जेम लड़कियों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आत्म-निर्भरता के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कैसे एक लड़की को शिक्षित करने से एक राष्ट्र शिक्षित होता है। उन्होंने छोटी लड़कियों को उनके सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी वर्तमान सम्मानित स्थिति के लिए अपनी जीवन यात्रा भी सुनाई।
अभियान का उद्देश्य वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आधुनिक तकनीकों से शिक्षण दिलाना, श्रेष्ठ सुविधाओं से परिचय करवाना है जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भरपूर अवसर प्राप्त हो। अपने माता पिता से एक महीने तक दूर रह कर बालिकाओं में आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन की भावना की बढ़ोतरी हुई, जो कि उन्हें एक बेहतर कल की ओर ले जाएगा। जेम लड़कियों के शिक्षकों ने भी शिक्षा के महत्व को समझने के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित किया। उनके भविष्य की शिक्षा और विकास में बड़ी सफलता की कामना की। इस पहल ने बालिकाओं को उनकी रचनात्मकता का पोषण करने, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को तेज करने और सीखने को जीवंत, आकर्षक और प्रभावशाली अनुभव बनाने के लिए प्रेरित किया है।
सीएसआर पहल के माध्यम से एनटीपीसी का लक्ष्य हर लड़की को आवश्यक शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा कार्यक्रमों से अवगत कराना है। साथ ही बच्चों को अपनी प्रतिभा व क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए जगह बनाना है। कार्यक्रम में हिंदी व अंग्रेजी में बुनियादी संचार कौशल, गणित, स्वच्छता, पोषण, योग और खेल में प्रारंभिक शिक्षा को शामिल किया गया है, ताकि उनके सामाजिक कौशल को विकसित किया जा सके। लिंग विविधता के मुद्दों और समूह गतिविधियों पर बातचीत भी किया जाता है, जिससे वह सामाजिक मुद्दों पर अवगत हो। सम्मानित क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा समृद्ध और ज्ञानवर्धक बातचीत की। डा सुरम्या दोलाराय वोरा, कार्यकारी निदेशक साइंस सिटी, डीएसटी, गुजरात सरकार, प्रोफेसर एन नंदिनी, अध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग, बैंगलोर विश्वविद्यालय, डा शिव शंकर राय, माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग, आइआइटी धनबाद, आइएसएम और डा विजय प्रकाश, सीजीएम पर्यावरण इंजीनियरिंग, एनटीपीसी लिमिटेड मौजूद रहे।
आत्मविश्वास व सशक्तिकरण की स्थिरता पर जोर
सत्र के दौरान, संकाय ने पर्यावरण, वनीकरण, स्वच्छता, आत्म-विकास और सशक्तिकरण की स्थिरता पर जोर दिया गया। साथ ही छोटी बालिकाओं को आत्मनिर्भर और शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें गरिमा के साथ जीने और वृद्धि और विकास के पूर्ण अवसरों वाले वातावरण में विकास में समान भागीदार के रूप में योगदान करने के लिए सशक्त बनाया। इस मौके पर परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा, बी रामचंद्र राव, जीएम ओएंडएम, मधु एस, जीएम आपरेशन, ललित रंजन मोहंती, जीएम प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन, अनूप कुमार मिश्रा, जीएम ऐश डाइक मैनेजमेंट, अंबर कुमार, हेड आफ एचआर, प्रभात राम और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन उपस्थित रहे।