
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कुसमुंडा कोयला खदान में कार्यरत एक ठेका कंपनी के चालक के साथ रोड सेल के कोयला लिफ्टर के कर्मचारियों ने डंडे से मारपीट की। चालक का सिर फट गया। उसे उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने प्रत्यक्ष रूप से हमला करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध की है। साथ ही कांग्रेस के पार्षद अमरजीत सिंह पर षडयंत्र कर हमला कराने का मामला दर्ज किया गया है।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) की मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा में मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे यह घटना हुई। खदान में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नीलकंठ नामक ठेका कंपनी का चालक गिरधारी लाल नामदेव रोड सेल में कोयला अनलोड कर रहा था। इस दौरान वह कांटाघर 19-20 पर पहुंचा। यहां पहले से मौजूद एक कोल लिफ्टर के दो कर्मचारी अशोक व बंशी ने उसे थोडे दूर उनके लोडिंग पाइंट पर कोयला अनलोड करने की बात कही। गिरधारी ने मना कर दिया, इसको लेकर विवाद होने लगा। इस बीच अशोक व बंशी डंडे से उस पर हमला कर दिए। खदान में कार्यरत ठेका कंपनी के अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और घायल अवस्था में गिरधारी को कोरबा के निजी अस्पताल भेजा गया। यहां सिर फटने की वजह से उसके सिर में टांके लगाए गए। कुसमुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना से नाराज होकर ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया।
रात करीब 10.30 बजे दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया स्थल पर पहुंचे और उन्होंने समझाइश दी। जिसके बाद काम पर ठेका मजदूर लौटे। चूंकि गिरधारी घायल है, इसलिए उसके साथी चालक शिवनारायण की शिकायत पर तीन आरोपितों बंशी, अशोक व पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ 307, 294, 323, 34 व 120 बी का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
कांग्रेस के ंनेता मिले एसपी व एडीएम से
पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखे जाने का आरोप कांग्रेस के नेताओं ने लगाया है। महापौर राजकिशोर प्रसाद, शहर अध्यक्ष सपना चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, कोरबा ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर समेत सभापति श्यामसुंदर सोनी ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण व एडीएम विजेंद्र पाटले को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि अमरजीत सिंह के इशारे पर ठेका कंपनी के कर्मचारी पर हमला किए जाने का आरोप बेबुनियाद है। कुसमुंडा पुलिस ने बिना जांच के अमरजीत पर मामला दर्ज किया है। दुर्भावना व षडयंत्र के तहत यह कार्रवाई की गई है। तत्काल इस पर रोक लगाई जाए।
मनगढ़ंत मामला बनाया जाएगा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है कि मंगलवार की रात को एमआइसी की बैठक में पार्षद अमरजीत सिंह शामिल हुए थे। उधर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने संगठनात्मक बैठक में रात को अमरजीत के उपस्थित रहने की बात कही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस यदि बिना किसी साक्ष्य के मनगढंत मामले दर्ज करेगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे।