कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष गणेश कुलदीप होंगे। वहीं सचिव पद पर पुन: नूतन सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की। 11 पदाधिकारियों के लिए हुए मतदान के बाद सोमवार को मतगणना की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी अधिवक्ता गोपी कौशिक की अगुवाई में उनकी सहायक टीम ने पूर्ण की। जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में रविवार को मतदान कराया गया था और सोमवार को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई। कुल 771 मतदाता में 717 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
मतगणना के साथ ही विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी चुनाव अधिकारी गोपी कौशिक व उनकी टीम ने प्रदान किया। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा अध्यक्ष पद के लिए क्रमशः प्रत्याशी धनेश कुमार सिंह, गणेश कुलदीप, अब्दुल रहमान एवं सुधीर कुमार निगम ने अपनी दावेदारी ठोंकी थी। इसमें गणेश कुलदीप को 306, सुधीर कुमार निगम को 270, अब्दुल रहमान को 124 तथा धनेश कुमार सिंह को 11 मत मिले। इसमें छह मत अवैध घोषित किए गए। वहीं उपाध्यक्ष वरिष्ठ (पुरुष) के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें अनीश कुमार सक्सेना को 308, नरेश कुमार साहू को 186, बद्री प्रसाद मोदी को 161, संदीप प्रजापति को 34 मत मिले, जबकि 28 मत अवैध रहे। उपाध्यक्ष वरिष्ठ (पुरुष) में अनीश कुमार सक्सेना विजयी रहे। उपाध्यक्ष कनिष्ठ (महिला) में तीन प्रत्याशी क्रमश: शिव कुमारी कंवर को 282, उत्तरा राठौर को 232 मत, राजेश्वरी राठौर को 190 मत मिले और 13 मत अवैध रहे। इस तरह उपाध्यक्ष कनिष्ठ (महिला) में शिव कुमारी कंवर विजयी रही।
सचिव पद के लिए मैदान में चार प्रत्याशी में नूतन सिंह ठाकुर को 287, सुनील यादव को 264, रघुनंदन सिंह ठाकुर को 139 तथा प्रशांत कुमार को 21 मत मिले। इसमें अवैध मत पांच रहे। इस तरह सचिव पद में नूतन सिंह ठाकुर दोबारा जीत हासिल की। सहसचिव पद के लिए खड़े चार प्रत्याशी में कुमार देवांगन को 271, नंदकिशोर पासवान को 187, बालक राम बरेठ को 127 तथा सौरभ अग्रवाल को 124 मत मिले और सात मत अवैध रहे। सहसचिव पद में राजू कुमार देवांगन विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए उतरे दो प्रत्याशी में अमरनाथ कौशिक ने 433 मत के साथ जीते, जबकि सुनील कुमार सोनवानी को 267 मत मिला। इसमें 13 मत अवैध रहे। ग्रंथालय सचिव पद में राजकुमार यादव को 343, क्रांति कुमार श्रीवास को 220, कमलेश कुमार श्रीवास को 140 मत मिले। साथ ही 11 मत को अवैध रहे। सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद में लक्ष्मण प्रसाद पटेल 465 मतों के विजयी रहे। इसी तरह कार्यकारिणी के लिए छतराम साहू 521, ज्योति वर्मा 507, रीता पुलश्त 472, रोमेश सिह ठाकुर 401, खेम लाल किशोर 397 तथा रामेश्वर सिह कंवर 390 मत के साथ विजयी रहे। इस तरह कार्यकारिणी के लिए छह सदस्य निर्वाचित हुए।