
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तकनीकी कार्य के चलते कोरबा से चलने वाली गेवरा-इतवारी स्पेशल का परिचालन गुरुवार को प्रभावित रहेगा। जयरामनगर-लटिया खंड में ट्रैफिक कम पावर ब्लाक का कार्य चलने के कारण ऐसा होगा। गेवरा स्टेशन से यह ट्रेन इतवारी के लिए कुछ विलंब से रवाना की जाएगी। यात्रा देर से शुरू होने के कारण यात्रियों को असुविधा होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर एवं लटिया स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लाक का का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 23 सितंबर को तीन घंटे 20 मिनट एवं 25 सितंबर को पांच घंटे 10 मिनट को किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें ट्रेन संख्या 08239 गेवरा-इतवारी-गेवरा स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। यह ट्रेन 25 सितंबर को गेवरा रोड स्टेशन से एक घंटे देरी से रवाना होगी। यह ट्रेन गेवरा स्टेशन से प्रतिदिन शाम 6.5 बजे रवाना होती है। कार्य के चलते यह ट्रेन उस दिन एक घंटे की देरी से यानि शाम 7.5 बजे गेवरा से रवाना की जाएगी। इसके अलावा कुछ और ट्रेनों का परिचालन भी कार्य के चलते प्रभावित रहेगा। इनमें 25 सितंबर को गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल गोंदिया से सवा दो घंटे की देरी से रवाना होगी। इसी तरह कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वेरी स्पेशल ट्रेन नागपुर एवं बिलासपुर के बीच 45 मिनिट नियंत्रित की जाएगी। यह सूचना इसलिए दी जा रही, ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी रहे और उन्हें बेवजह की परेशानी न हो।
सुधार कार्य आवश्यक, इसलिए किया जा रहा
जिस तरह लगातर इंजन व मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटनाएं हो रहीं, उसे देखते हुए ट्रैक मरम्मत से लेकर अन्य कार्यों की बेहद आवश्यकता है। ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित हो, इस लिए आवश्यक कार्य करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इसके लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान कुछ ट्रेनें अलग- अलग स्टेशनों से विलंब से छूटेंगी। वहीं एक ट्रेन को नियंत्रित किया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। पर मरम्मत के बाद इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन भी सुरक्षित हो जाएगा। पर ट्रेनें समय पर नहीं चलेंगी तो यात्रियों को दिक्कत होगी।