KOrba News: गैस कटर लेकर लैंको में घुसे कबाड़ चोर पकड़े गए
उरगा पुलिस को लैंको के सुरक्षा कर्मी विजय कुमार वैरागी ने सूचना दी कि कुछ लोग प्लांट के अंदर से लोहे का काट रहे हैं
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 22 Feb 2023 12:24:11 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Feb 2023 12:24:11 AM (IST)

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लैंको पावर प्लांट से लोहे का खंभा काट चोरी कर ले जाते पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से पिकअप, स्कार्पियो, गैस कटर समेत अन्य सामान जब्त किया।
ग्राम पताढ़ी में संचालित लैंको अमरकंटक पावर प्लांट की विस्तार परियोजना का काम बंद पडा हुआ है। इस पर चोरों की नजर लग गई है। मंगलवार को उरगा पुलिस को लैंको के सुरक्षा कर्मी विजय कुमार वैरागी ने सूचना दी कि कुछ लोग प्लांट के अंदर से लोहे का खंभा काट कर ले जा रहे है। इस पर निरीक्षक सनत सोनवानी ने टीम गठित कर रवाना किया। तब पुलिस को रिवर इंटक कुदुरमाल के पास कुछ युवक गैस कटर में लैको प्लांट का लोहे का खंभा को काटकर पिकअप क्रमांक सीजी 12 बीजी 0831, स्कार्पियो वाहन सीजी 12 बीजी 9736 में चोरी कर ले जाते हुए दिखे। पुलिस व लैंको सुरक्षा कर्मी ने कुदुरमाल में उक्त दोनों वाहन को पकड़ा। वाहन में पांच युवक बैठे हुए थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजेश पटेल उर्फ सनोज पटेल 24 साल निवासी भिलाई खुर्द, ओम प्रकाश पटेल 21 साल निवासी दादर खुर्द, राजेश कुमार पटेल 26 साल निवासी भिलाई खुर्द, विकास पटेल 23 साल साकिन दादरखुर्द व संदीप यादव 20 साल साकिन दादरखुर्द बताया। पुलिस ने उनके पास से स्कार्पियो व बोलेरो पिकअप वाहन में गैस कटर, गैस सिलेंडर व पांच कटा हुआ लोहे का खंभा जब्त किया। आरोपितों ने बताया कि लैंको प्लांट के लोहे के खंभे को गैस कटर के माध्यम से काटकर चोरी किए है।
आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 379, 34 के तहत कर गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा दिया।