'मम्मी को मत मारो'... गिड़गिड़ाते रहे बच्चे और शिक्षिका पत्नी को पीटता रहा पति, पढ़ें दिल दहला देनी वाली खबर
पारिवारिक विवाद(Domestic Violence) के चलते पति ने शिक्षिका पत्नी और बड़ी पुत्री की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिए, जानते हैं घटना के बारे में विस्तार से.
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 10:58:57 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 10:59:28 AM (IST)
मामूली कहासुनी में पति ने अपनी पत्नी को बच्चों के साथ पीटा।HighLights
- मामूली कहासुनी में पति ने अपनी पत्नी को बच्चों के साथ पीटा।
- बच्चे चिल्लाते रहे लेकिन सनकी पति ने बच्चों की भी नहीं सुनी।
- विवाद के चलते पत्नी पहले ही पति से अलग होकर रहती है ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : पारिवारिक विवाद(Domestic Violence) के चलते पति ने शिक्षिका पत्नी(Husband Beats Wife) और बड़ी पुत्री की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे लगातार “मम्मी को मत मारो” कहते नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। यह घटना बालको थाना क्षेत्र के शांतिनगर की है।
शांति कुमार कश्यप अपने माता-पिता के साथ शांतिनगर में रहता है। उसकी पत्नी शिक्षाकर्मी वर्ग-तीन में पदस्थ है और 37 वर्ष की है। वह दो बेटियों और एक बेटे के साथ गायत्री मंदिर रोड स्थित किराए के मकान में रहती है। वर्ष 2021 में पति से विवाद होने के बाद वह बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी। हालांकि समय-समय पर बच्चों को पिता से मिलाने या जरूरी काम के लिए वह पति के घर जाती थी।
वायरल वीडियो 20 जुलाई का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। घटना वाले दिन सुबह करीब 11:30 बजे पीड़िता अपने तीनों बच्चों के साथ शांतिनगर स्थित पति के घर गई थी। उस समय पति शांति कुमार बालको प्लांट में ड्यूटी पर था। घर पहुंचते ही सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप ने पीड़िता से गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ देर बाद पति घर लौटा और बिना किसी बात के गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगा और फिर पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने लगा।
'मम्मी को मत मारो' चिल्लाते रहे बच्चे
मां के साथ मारपीट होते देख बच्चे घबरा गए। बड़ी बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो पिता ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इस दौरान दो अन्य बच्चे लगातार 'मम्मी को मत मारो' कहते रहे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। मारपीट में पीड़िता और उसकी बड़ी बेटी को गंभीर चोटें आईं।
आरोपी के खिलाफ शिकायत
पीड़िता ने बालको थाना पहुंचकर पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।