नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा। छत्तीसगढ़ के सक्थी जिले में रविवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए एक मालवाहक पिकअप वाहन में 25 ग्रामीणों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जो छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तेज रफ्तार और ओवरलोड के कारण वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा।
रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़े जाने से तेज बहाव था, जिसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित पांच लोग लापता हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर बाकी लोगों को बचाया, लेकिन लापता लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने नहर में कूदकर कई लोगों को बचाया। संतोषी बाई (35), जवलबाई (55), गणेशी बाई यादव (50), ममता बाई कंवर (26), मेमबाई कंवर (45), हरिमति साहू (65), दयामति (50), सुशीला कंवर (55), हरभजन कंवर (20), आकाश सिंह कंवर (14), विकास सिंह कंवर (13), तिलेश्वर कंवर (8), विद्या कंवर (18), नरेंद्र (11), प्रताप कंवर (21), हरीश कंवर, अरविंद यादव, रागिनी कंवर और दीपका कंवर को सुरक्षित निकाला गया।
हालांकि, इतवार बाई कंवर (60), मानमति कंवर (70), जाम बाई कंवर (70), तान्या साहू (7) और नमन कंवर (2) तेज बहाव में बह गए और लापता हैं। गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।
रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़ा गया था, जिसके कारण तेज बहाव ने बचाव कार्य को और जटिल बना दिया। ग्रामीणों ने तुरंत मदद शुरू की, लेकिन लापता लोगों को ढूंढने में गोताखोरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे ने रेड़ा गांव में मातम छा दिया है।