नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: शराब के नशे में एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं आरपीएफ ने वैधानिक कार्रवाई की। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड की है। पुलिस ने बताया कि दुरपा निवासी महादेवा दास 52 वर्ष जीटीपी कंपनी में कार्यरत था। पिछले कुछ दिनों से अधिक शराब का सेवन कर रहा था।
सोमवार को घटना के समय भी नशे की हालत में था। मालगाड़ी चालक ने उसे ट्रैक पर देख हार्न भी बजाया, पर महादेवा ने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। गंभीर रूप से चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे सागर दास ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी। इस कारण काम से छुट्टी ली थी। घर पर रहने के दौरान भी वह शराब पी रहा था। परिवार के लोग उन्हें समझाते थे, लेकिन वे नहीं माने।
इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे, पर देख लिए जाने से बचा लिया गया था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, तो प्रेमी ने तालाब में कूद कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम