नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। वीआइपी रोड से बड़े तालाब में कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। युवक प्रेमिका के शादी से इनकार करने को लेकर परेशान था। सोमवार सुबह भी फोन पर उसका प्रेमिका से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद युवक बिलखिरिया से वीआइपी रोड पहुंचा। वहां करीब दस मिनट तक वह खड़ा रहा और फिर तालाब में छलांग लगा दी।
युवक को कूदता देख आसपास के लोगों ने नगर निगम और पुलिस को फोन कर सूचना दी। गोताखोर तालाब में कूदे और करीब एक घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला। तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। तलैया थाना पुलिस युवक की मौत की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के अनुसार 22 वर्षीय अमित साहू बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित कोकता मल्टी में रहता था। वह टैक्सी कंपनी में अपनी कार चलाता था। स्वजनों ने बताया कि बीते छह साल से अमित का एक युवती से प्रेम-प्रसंग था, वह उससे शादी करना चाहता था। इसके लिए स्वजन भी राजी थे, लेकिन उसकी प्रेमिका ने पिछले दिनों अचानक शादी से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर अमित तनाव में रहने लगा था।
मृतक के भाई का दावा है कि खुदकुशी से पहले अमित उसी युवती से बात कर रहा था। फिर वह अपनी स्कूटी लेकर वीआइपी रोड पर शीतला माता मंदिर के सामने रूक गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि फोन पर बात करने के बाद कुछ देर वह बेचैन रहा और फिर तालाब में कूदा। टीआइ डेहरिया ने बताया कि स्वजनों के आधिकारिक बयान नहीं हो सके हैं। युवक के मोबाइल और सीडीआर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।