
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रख जिले में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान दो स्थानों से आठ व दो लाख रूपये नगद जब्त किया है।
जिले के अंतिम छोर में स्थित बांगो थाना पुलिस द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी, इसी दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने एक वाहन की जांच की गई तो वाहन में आठ लाख रूपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में वाहन में व्यक्ति ने अपना नाम महेंद्र सिंह 63 वर्ष निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा थाना वर्धमान पश्चिम बंगाल बताया। रकम के संबंध में महेंद्र सिंह पुलिस को समुचित जानकारी नहीं दे सका और नहीं कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सका।इसी तरह मानिकपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हरिश्चंद्र त्रिपाठी से दो लाख रूपये नगद परिवहन करते हुए बरामद कर किया। इस पर दोनों ही मामले में पुलिस ने धारा 102 के तहत राशि जब्त कर आगे कार्रवाई कर रही है।
डाक्टर की कार से पुलिस ने बरामद किया पांच लाख
विधानसभा चुनाव 2023 की वजह से प्रदेश में आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में अवैधानिक तरीके से वितरण के लिए सामग्रियों और नगदी रकम की आवाजाही को रोकने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में सभी थाना- चौकी प्रभारी को निर्देश बी दिया है। इसके पालन में जिले के सीमा क्षेत्र व आंतरिक क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव की अगुवाई में वाहन जांच के दौरान बिलासपुर की ओर से आ रही कार की जांच में कार सीजी 04 पीएच 0763 की डिक्की से पांच लाख रुपये नगद बरामद किया गया। कार चालक डा राजेश यादव से पूछताछ में उसने पांच लाख रुपये नगद का कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नही किया। फिलहाल कटघोरा पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की।