Cyber Fraud News: छत्तीसगढ़ में निजी कंपनी के जनरल मैनेजर से 11.37 लाख की ऑनलाइन ठगी
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान क्षेत्र में संचालित सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर से 11.37 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।
Publish Date: Sun, 03 Aug 2025 11:55:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Aug 2025 11:55:00 PM (IST)
साइबर ठगी की घटनाएं लगातार जारी हैं।HighLights
- साइबर ठगी की घटनाएं लगातार जारी।
- निजी कंपनी के जनरल मैनेजर से ठगी।
- चोरों ने 11.37 लाख की ऑनलाइन ठगी की ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान क्षेत्र में संचालित सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर से 11.37 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी(Online Fraud) हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।
नंबर मिलने से दी गई घटना को अंजाम
एसईसीएल की गेवरा-दीपका खदान में सैनिक माइनिंग कंपनी आउटसोर्सिंग के जरिए कोयला परिवहन करती है। इस कंपनी में बलदेव सिंह जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई को बैंकिंग कार्य में सहायता की जरूरत पड़ने पर उन्होंने गूगल पर स्टेट बैंक कस्टमर केयर का नंबर खोजा। एक नंबर मिलने पर कॉल करने पर व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया।
उस व्यक्ति ने बलदेव सिंह के मोबाइल पर कस्टमर सपोर्ट ऐप इंस्टॉल कराने के लिए लिंक भेजा। ऐप इंस्टॉल करने और अनुमति देने के बाद उनके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर होने लगे। कुछ ही देर में ठगों ने खाते से 11 लाख 37 हजार 500 रुपये निकाल लिए। ये रकम अलग-अलग बैंकों के खातों में ट्रांसफर की गई। ठगों ने 98-98 हजार रुपये की कई किस्तों में रकम निकाली, साथ ही 50 हजार और 5 हजार रुपये भी निकाले।
पुलिस में शिकायत
दीपका पुलिस ने बलदेव सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर ऑनलाइन शिकायत साइबर सेल को भेज दी है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, ठगों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।