Video:कोरबा में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम के पुत्र संदीप ने नशे में किया हंगामा
रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर ने नशे में शुक्रवार की शाम जमकर हंगामा किया। स्टैंड से गुजरने वाली हर बस के सामने बैठकर लेटकर हंगामा करते रहे। ये हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चल। समझाइस के बाद वह वहां से चले गए।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 05 Nov 2022 12:17:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Nov 2022 12:44:13 PM (IST)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर ने नशे में शुक्रवार की शाम जमकर हंगामा किया।
जिला पंचायत सदस्य संदीप ने शराब के नशे में बस स्टैंड में यात्रियों से सरे आम गाली- गलौज किया । बताया जा है कि ट्रांसपोर्ट नगर नया बस स्टैंड में देर शाम संदीप कंवर के वाहन को किसी बस चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान संदीप नशे में थे,स्टैंड से गुजरने वाली हर बस के सामने बैठकर लेटकर हंगामा करते रहे। ये हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चल। हालांकि बाद में लोगों की समझाइस के बाद वह वहां से चले गए। इस घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है ।