कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) द्वारा विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से रेल प्रबंधन ने रायपुर- गेवरा मेमू लोकल समेत 20 ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है। त्योहार के अवसर पर ट्रेनों का परिचालन रद किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
एसईसीआर बिलासपुर जोन अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्य की वजह से कोरबा रेल खंड की सर्वाधिक गाड़िया निरस्त की जा रही है। यात्रियों का कहना है कि कोयला लदान करने की वजह से रेल प्रबंधन इस रेल खंड की गाड़ियों को निरस्त करने में ज्यादा रूचि दिखाता है। पिछले लंबे अरसे से रायपुर- गेवरा मेमू लोकल को रद्द करके रखा गया है और जैसे ही परिचालन की अवधि समीप आती है, तो पुन: उसे रद्द कर दिया जाता है।
रद होने वाली गाडियां
0 17 से 25 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 18 से 26 सितंबर तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740-08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 18 से 26 सितंबर तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701-08702 रायपुर-दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714-08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805-07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल।
0 18 से 26 सितंबर तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 18 से 26 सितंबरतक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 18 से 26 सितंबरतक चांदा फोर्ट चलने वाली 08805 चांदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 17 से 25 सितंबर तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
0 18 से 26 सितंबर तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।