
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारत के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम कितनी आयु होनी चाहिए, देश में किस राज्य की स्त्री साक्षरता की दर कम है, प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं जैसे प्रश्नों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की परीक्षा के प्रश्न पत्रों में शामिल किया था। परीक्षा आयोजन के लिए जिले में 14 केंद्र बनाए गए थे। 6330 पंजीकृत में 5250 परीक्षाथी शामिल हुए। सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित परीक्षा में 1080 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे।
परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। सभी केंद्र शहरी क्षेत्र में ही होने परीक्षार्थियों को सहूलियत हुई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों को निर्धारित दूरी क्रम में बैठाया गया था। कोविड नियम का पालन करने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई। नकल प्रकरण पर नियंत्रण के लिए तीन उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया था। परीक्षा आयोजन के सहायक नोडल अधिकारी एचआर मीरेंद्र ने बताया किसी भी केंद्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। केंद्रवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति पर गौर किया जाए तो आइटी कालेज में 509, निर्मला सकूल में 262, पीजी कालेज 419 न्यू ऐरा प्रोगेसिव स्कूल 425, पीडब्ल्यूडी स्कूल रामपुर में 254 और मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में 307 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार डीएह्वी पब्लिक स्कूल सुभाष ब्लाक में 207, साडा कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय में 326, अग्रसेन महाविद्यालय में 592, मिशन रोड स्कूल में 416, ज्योति उच्च. माध्य. विद्यालय में 391, गायत्री उच्च. माध्य. विद्यालय में 253, कमला नेहरू कालेज में 593 और सरस्वती स्कूल सीतामढ़ी में 296 विद्यार्थियों ने मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक बनने परीक्षा दी।