
कोरबा(नईदुनिया दुनिया) । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) कामकाजी लोगों को कारेस्पोंडेन्स माध्यम से कई रोजगार मूलक कोर्स आफर करता है। अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ने प्रैक्टिकल विषय वाले कोर्स को भी लांच किया है। कोरबा के पीजी कालेज के विद्यार्थियों को इग्नू ने एमएससी, फिजिक्स करने की सुविधा प्रदान की है।
धीरे-धीरे इग्नू अपना दायरा बढ़ा रहा है। खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल युवा जोकि अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ देते हैं। उनके लिए इग्नू एक बेहद उपयोगी विकल्प है। इग्नू के जरिये युवा अपनव स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं। अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए बड़े तादात में युवा इग्नू से पढ़ने के लिए आवेदन करते हैं। औद्योगिक जिला होने के कारण कोरबा में इग्नू के कोर्सेस की डिमांड रहती है। जिले का अग्रणी शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय जिले में इग्नू का अध्ययन केंद्र है, जहां कई थ्योरी वाले कोर्स संचालित हैं। इसमें बड़ी तादाद में लोग एडमिशन लेते हैं। ज्यादातर एडमिशन लेने वाले छात्र कामकाजी होते हैं, जोकि काम करते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं। अब उन्हें पीजी कालेज से फिजिक्स विषय में एमएससी करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए सारे प्रैक्टिकल एग्जाम भी पीजी कालेज में होंगे। छात्र जब चाहे कालेज पहुंचकर फिजिक्स के प्रोफेसर से अपने डाउट क्लियर कर पढ़ाई भी कर सकते हैं।
एडमिशन शुरू चाहे तो परीक्षा केंद्र भी बदलने का विकल्प
पीजी कालेज के अध्ययन केंद्र इग्नू में एडमिशन प्रारंभ हो चुका है। छात्र एमएससी फिजिक्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोर्स में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के एडमिशन भी प्रारंभ हैं। इग्नू से पढ़ाई करने वाले छात्र चाहे तो यहां से परीक्षा फार्म भरकर, परीक्षा देने के लिए देशभर में इग्नू के किसी भी अध्ययन केंद्र का चयन कर सकते हैं व जहां चाहे उस केंद्र में मौजूद रहकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
जिले के छात्रों को मिला महत्वपूर्ण विकल्प
पीजी कालेज में सहायक प्राध्यापक इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक संजय यादव ने बताया कि इग्नू के द्वारा ऐसे सब्जेक्ट में जिसमें प्रैक्टिकल शामिल होता है, उसे लांच किया गया है। अब छात्रों को पीजी कालेज में फिजिक्स में एमएससी की सुविधा मिल रही है। इसका एक कारण यह भी है कि औद्योगिक जिला होने के कारण बच्चे जाब करने लग जाते हैं और आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। लेकिन उन्हें फिजिक्स में डिग्री की जरूरत पड़ती है। इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही फिजिक्स में एमएससी के कोर्स को शुरू किया गया है।
आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन
इग्नू की खास बात यह भी है कि एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को फीस में पूरी तरह से छूट होती है। उनसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता। पूरी प्रक्रिया आनलाइन रहती है।इसके लिए अभी पोर्टल खुला हुआ है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद एडमिशन हो जाएगा और इसकी हार्ड कापी भी जमा करने की जरूरत नहीं है। प्रैक्टिकल कालेज में ही किया जाएगा। अध्ययन सामग्री भी इग्नू की ओर से प्रदाय किया जाता है। मोबाइल पर भी सभी जानकारी दी जाती है। छात्र कालेज पहुंचकर विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर से डाउट क्लियर कर सकते है।