नुआपड़ा (नईदुनिया न्यूज)। बुधवार को लोकसभा के मानसून सत्र के तारांकित प्रश्नकाल के दौरान कालाहांडी सांसद बसंत पंडा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल किया। उन्होंने कालाहांडी के नर्ला में बनने वाले इलेक्ट्रिक लोको पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशाप के बारे में प्रश्न पूछा। उन्होंने कहा कि 2017-18 में मंजूर की गई यह परियोजना अभी तक शुरू नहीं की गई जो कि विडंबना का विषय है। उन्होंने इस परियोजना के संबंध में ब्यौरा मांगा और इसका काम जल्द शुरू किए जाने की मांग भी की। प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कालाहांडी एक आकांक्षी जिला है। वहां इस परियोजना के शुरू होने से रोजगार भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 2017-18 के बजट में कालाहांडी में इलेक्ट्रिक लोको पीरियोडिकल ओवरहालिंग वर्कशाप का नया कार्य स्वीकृति किया गया है। जिसे ओडिशा सरकार द्वारा भूमि मुहैया कराए जाने पर स्थापित किया जाएगा। इसकी कुल अनुमानित लागत 186. 37 करोड़ रुपये है। वर्कशॉप की स्थापना और रेल कनेक्टिविटी के लिए अपेक्षित 328.35 एकड़ भूमि में से ओडिशा सरकार ने चार हिस्सों में 141.07 एकड़ भूमि रेलवे को सौंप दी है। इस भूमि का डिजीपीए सर्वे कर दिया गया है। प्रोजेक्ट को टाप प्रायोरिटी पर लिया जा रहा है। भूमि सौंपने का कार्य पूरा होने पर इस परियोजना में तेजी आएगी। परियोजना शुरू करने के लिए 2021-22 के बजट में पूंजी शीर्ष के अंतर्गत 3.28 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सांसद पंडा ने मांग की है कि जितनी भूमि रेलवे को प्राप्त हुई है उसमें ही पहले कार्य शुरू कर दिया जाए एवं बाकी भूमि जल्द मुहैया कराने के लिए ओडिशा सरकार को निर्देशित किया जाए।