महासमुंद। आठ सौ नग नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का फॉर टी आयल के साथ तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व कापी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अभनपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्ति पिथौरा क्षेत्र में नकली इंजन आयल बड़ी मात्रा में खपाने वाले हैं, जिस पर सायबर सेल महासमुंद तथा थाना पिथौरा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की।
इसी बीच एक मालवाहक तेज रफ्तार से रायपुर की ओर से पहुंचा। जिसे लहरौद पड़ाव ओवरब्रिज के पास रोका गया। वाहन में तीन व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर विजय गुप्ता(35) पुत्र बृज गुप्ता अभनपुर जिला रायपुर, भागवत डहरिया(45) पुत्र बिसाहत डहरिया गोतियारढीह थाना अभनपुर, रायपुर तथा दिलीप खरे (22) पुत्र दिनेश खरे अभनपुर बताया। उनसे पूछताछ में बताया कि वह रायपुर का रहने वाला है और पिथौरा, सांकरा, बसना आदि जगहों में इंजन ऑयल ब्रिकी के लिए आया था।
जांच पर वाहन में 19 कार्टन में रखा 398 नग कस्ट्रौल कंपनी का एवं चार सौ नग सर्वो कंपनी ऑयल होना पाया गया। जिन्हें उक्त ऑयल का दस्तावेज दिखाने नोटिस देने पर विजय गुप्ता ने उक्त ऑयल को डुप्लीकेट ऑयल होना एवं स्वयं बनाना बताया। उक्त ऑयल रखने के संबंध में आरोपितों से दस्तावेज नहीं मिले।
आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 19 कार्टून में नौ कार्टन में कैस्ट्रोल कंपनी का नकली ऑयल 398 नग एक-एक लीटर, 10 काटर्टन में सर्वो कंपनी का नकली ऑयल चार सौ नग नौ-नौ- मिली वाला, व मालवाहक जब्त किया गया।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव राम कोसले, जिला सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नसीमउद्दीन, नवधाराम खाण्डेकर, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, प्रवीण शुक्ला, शुभम पांडेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, दिनेश साहू, संदीप भोई, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, ललित यादव, श्रीनाथ प्रधान, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, लाला राम कुर्रे तथा थाना सांकरा की टीम ने की।