पत्नी की आग से झुलसे पति की अस्पताल में मौत
पत्नी द्वारा लगाई आग से झुलसे पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को हुई घटना में मृतक 40 प्रतिशत झुलस गया था। मृतक के परिजनों ने महिला को पति पर आ ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 27 Aug 2020 07:19:27 PM (IST)Updated Date: Thu, 27 Aug 2020 07:19:27 PM (IST)
0- आग लगाने के लिए महिला को उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नगरी (नईदुनिया न्यूज)।
पत्नी द्वारा लगाई आग से झुलसे पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को हुई घटना में मृतक 40 प्रतिशत झुलस गया था। मृतक के परिजनों ने महिला को पति पर आग लगाने के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर परिजन आइजी से शिकायत करेंगे।
नगरी के वार्ड क्रमांक पांच निवासी गौतम कश्यप पर उनकी ही पत्नी रेवती ने केरोसिन छिड़कर आग लगा दी थी। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। बुधवार को देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इधर पुलिस ने वारदात के बाद फरार पत्नी रेवती कश्यप को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि रेवती पर पहले धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया था, अब गौतम कश्यप की मौत के बाद उस पर हत्या की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।