खुड़िया बांध में नाव पलटी, एक की डूबकर हुई मौत
लोरमी के समीपस्थ खुिडया बांध में नाव पलटने से मछली की चौकीदारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लेकर शव को पीएम के बाद स्वजन को सौंप दी है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 14 Dec 2022 05:03:25 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Dec 2022 07:08:03 PM (IST)

मुंगेली । लोरमी के समीपस्थ खुड़िया बांध में नाव पलटने से मछली की चौकीदारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लेकर शव को पीएम के बाद स्वजन को सौंप दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुड़िया बांध में एक नाव में दो युवक मछली ठेकेदार के लिए चौकीदारी कर रहे थे। देर रात को मछली रखवाली के लिए रात में नाव पर दोनों युवक निकले हुए थे।.रात में नाव पलट गई इसमें एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मछली ठेकेदार के दोनों चौकादार रात में गश्त में निकले थे। एक दिन पहले पकड़ी गई मछली चोरी की घटना को पकड़ने के लिए निकले हुए थे। नाव पलटने की वजह से एक युवक मछली की जाल में ही फंस गया। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान रोहित यादव (31) के रूप में की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया।
कोटपा एक्ट में की गई चालानी कार्यवाही
मुंगेली। कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने तथा शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सीएचएमओ ड. देवेंद्र पैकरा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे के मार्गदशन में जिला नोडल अधिकारी डा. कमलेश कुमार द्वारा पुलिस के सहयोग से सेंट्रल बैंक के पास, मंडी परिसर, दाऊपारा के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों 30 दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, इसमें 11 दुकानदारों को चेतावनी देकर और शेष 19 दुकानों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 3100 रुपए वसूली की गई।