
बेलगहना। जिला किसान कांग्रेस ने ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया। इसमें स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन में सभी पार्टी के लोग समर्थन दिए।
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि पूर्व में रेलवे प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था और मांग पूरी नहीं होने पर दस तारीख से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी थी। इसी कड़ी में सिद्ध बाबा परिसर के नीचे रेलवे प्रशासन की मनमानी के विरोध में भूख हड़ताल में बैठ गए हैं। भूख हड़ताल स्थल में दूर गांव- गांव से लोग आकर समर्थन किए। इस अवसर पर किसान कांग्रेसी नेता शुक्ला ने कहा कि अभी शांति से मांगों को लेकर रेलवे प्रशासन को अवगत करा रहे हैं यदि इसके बावजूद रेल प्रशासन उनकी आवाज को दबाने का प्रयास करेगा तो उग्र आंदोलन करेंगे। रेल रोको आंदोलन भी करने से परहेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कोरोना काल से लेकर अभी तक रेलवे सिर्फ गुमराह करने का कार्य की है जब भी आंदोलन की चिंगारी भड़कती है तब रेल प्रशासन अपने जवानों को सामने कर डराने धमकाने का कार्य करती है और आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की जाती है। इस आंदोलन की सबसे खासियत यही रही कि इसमें सभी दलों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे आंदोलन को और भी गति मिलने की पूर्ण संभावनाएं बन गई है।
आंदोलन एक चिंगारी का काम कर गई है। इससे रेलवे प्रशासन को लेकर जनता में आक्रोश अविश्वास का भाव ज्यादा है। आंदोलन में पुरुषों के साथ ही साथ महिलाएं भी शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सरपंच भी ग्राम पंचायत की ओर से इस भूख हड़ताल का समर्थन करने पहुंचे हैं।
भूख हड़ताल में जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शुक्ला, भाजपा नेता गोविंद यादव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, विदेश्वर सोनी, शिवदयाल निर्मलकर, आशीष मिश्रा, नौशाद खान, हैप्पी गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुमनदास पुरी, सुख सागर दास, एके राय, अश्वनी उद्देश ,उत्तम जायसवाल, सतीश गुप्ता, भाजपा नेता सरपंच चंचल, हरि पैकरा, कपिल जायसवाल, प्रभात पांडे मनोज बाजपेयी अन्य उपस्थित रहे।
आंदोलन स्थल में सदबुद्धि यज्ञ आज
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। बुधवार को धरना स्थल पर रेलवे की सद्बुद्धि दिलाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया गया है इसमें क्षेत्र के ग्रामीण यज्ञ में शामिल ।