
रतनपुर। सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट रतनपुर में भगवत पाद आदिशंकराचार्य जयंती बैशाख शुक्ल पंचमी पांच मई गुरुवार को सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह का आयोजन किया गया है। अब तक 275 ब्राह्मण बालकों ने सामूहिक उपनयन संस्कार में भाग लेने के लिए पंजीयन कराया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुनील सोंथलिया मैनेंजिग ट्रस्टी एवं अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने बताया कि उल्लेखनीय है कि विगत 22 सालों से यह आयोजन लगातार जारी है। इसमें मंदिर ट्रस्ट के द्वारा उपनयन संस्कार संपूर्ण विधि- विधान से किया जाता है। इसमें तेल, हल्दी, मुंडन ब्रह्मभोज, दीक्षा, हवन, भिक्षा, काशीयात्रा आदि सभी संस्कार संपन्न् कराया जाता है। ज्ञात हो कि सोलह संस्कारों में उपनयन, वेदारंभ एवं समावर्तन संस्कार का विशेष महत्व है। सामूहिक उपनयन संस्कार में बटुकों को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्री महंत रामसुंदर दास रायपुर दूधाधारी एवं शिवरीनारायण मठ के महंत मुख्य अभ्यागत होंगें। सामूहिक उपनयन संस्कार में मंदिर ट्रस्ट की ओर सभी बटुकों के लिए उपनयन के लिए आवश्यक सभी सामग्री कोपीन, मुंज, पाटी, पूजन सामग्री तथा बटुकों को उपहार में कुर्ता, धोती, टोपी, दुपट्टा प्रदान किया जाता है।
भगवान परशुराम की जन्मोत्सव पर पूजा
तखतपुर। भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विप्र समाज की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया तीन मई को मां महामाया मंदिर में सुबह नौ बजे विप्र जन पूजा-अर्चना करेंगे।
बैठक में समाजिक सदस्यता अभियान तखतपुर क्षेत्र में तेजी से करने व संगठन का विस्तार करने का फैसला लिया गया। विप्र समाज भवन के लिए से स्वीकृत सात लाख की राशि जो नगर पालिका में आ गई है उसके लिए विधायक रश्मि सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। आगामी दिनों में भगवान परशुराम की नगर में जितेंद्र पांडेय के संयोजकत्व में मनाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विप्र समाज के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि हम सबको एक साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना है।
संगठन के विस्तार के लिए आप सभ्ाी की सलाह से हम समाज को नई गति देने के लिए अग्रसर रहेंगे। जितेंद्र पांडेय ने कहा कि हमें अपने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी ताकि हम कम समय में संगठन व समाज का तेजी से विस्तार कर पाएं । इस अवसर पर विनोद पांडेय, विजय मिश्रा, अवधेश शुक्ला, सुबोध शर्मा, राजेश तिवारी, मनोज तिवारी, राधे हरी पांडेय, उपेंद्र शर्मा, पवन, दिलीप पांडेय, संतोष पाठक, रमेश त्रिपाठी, राजकुमार पांडेय, प्रमोद शर्मा, अभ्ािषेक पांडेय, राकेश मिश्रा, पुष्कर पांडे, रवि शंकर पाठक, जीवन तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।