CG Naxal Encounter: अमित शाह के दौरे से पहले बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में 7 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर जिले में दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार तड़के 3 बजे से ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाकर्मियों को सातों नक्सलियों के शव मिल चुके हैं।
Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 01:07:42 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 01:26:37 PM (IST)
नईदुनिया, नारायणपुर। नारायणपुर जिले में दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिल चुके हैं।
मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की सूचना आ रही है। तड़के तीन बजे से रुक–रुक कर गोलीबारी हो रही है। पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।
बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। इस दौरान वे बस्तर के धुर नक्सल क्षेत्र के गांवों में जाएंगे। अमित शाह कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा बारसे के गांव पूवर्ती में भी जाएंगे।
खबर अपडेट हो रही है..