रायगढ़/जशपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार जशपुरनगर जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज तिरंगा ध्वज पᆬहराएंगे।
सुबह नौ बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात सलामी और राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिािथ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे। पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य व स्वच्छता बनाए रखने के लिए निगम के कुछ सफाई कर्मी भी सम्मानित किए जा सकते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान नियमों में बदलाव किया गया है। स्टेडियम को स्वतंत्रता दिवस के लिए सजाकर तैयार है। यह तैयारी पिछले 15 दिनों से चल रही थी। हालांकि कोरोना महामारी ने आयोजन कार्यक्रम का स्वरुप ही बदल दिया है। हर बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे। बधाों में देशभक्ति का जज्बा जगाने सैकड़ो छात्र-छात्राएं पीटी में भाग लेते थे लेकिन इस बार कहर संक्रमण को देखते हुए सभी रंगारंग कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया गया है।