ड्राइवर ने पहले कहा-कार पूरी खाली है, पुलिस को शक बढ़ा, जांच में मिले नगद 1.67 करोड़ रुपये
ड्राइवर के मुताबिक उसे वाट्सएप काल पर बताया जाता है कि गाड़ी को कहां छोड़ना है। कभी-कभी दूसरे शहर पहुंचने के बाद उसे तीसरे शहर जाने के लिए कह दिया जाता है। शुरुआत में यह साफ नहीं किया जाता कि गाड़ी को कहां और किसके पास लेकर जाना है। बीच में कई बार ड्राइवर भी बदल दिए जाते हैं।
Publish Date: Wed, 12 Mar 2025 08:11:55 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Mar 2025 08:26:07 PM (IST)
कार से पकड़ाए थे करोड़ों रुपए नगद।HighLights
- आमानाका थाना क्षेत्र का है मामला।
- सट्टा, हवाला की हो सकती है रकम।
- नागपुर में छोड़ने की तैयारी में पैसे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से एक करोड़ 67 लाख रुपये नकदी बरामद की है। रकम कार के एक सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखी गई था। कार का नंबर 23 बीएच 8886 है। पुलिस को लाकर से 500 रुपये के 30,500 नोट, 200 के 6,661 नोट और 100 के नोट शामिल थे। पुलिस को शक है कि ये रकम हवाला या सट्टे की हो सकती है।
![naidunia_image]()
सुरक्षा के लिए लगा रखा था लॉक
- गिरफ्तार आरोपितों की पहचान श्रीकांत सिंह निवासी जरेलिया थाना नांहशील, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश और विनोद कुशवाहा निवासी सेवला सरांय थाना सदर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है।
- पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है। आरोपितों द्वारा नागपुर में पैसे छोड़ने की बात सामने आई है। पुलिस को पूछताछ में ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी पूरी खाली है।
- जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें कोई सामान नहीं था, लेकिन पुलिस का शक बढ़ा तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की बारीकी से जांच की तो पीछे की सीट के नीचे खुफिया चेंबर बना हुआ था।
- इस चेंबर में सुरक्षा के लिए लिहाज से लाॅक भी लगा हुआ था। पुलिस ने लाॅक को तोड़कर देखा तो उसके भीतर नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।
![naidunia_image]()
ड्राइवर बोला- सैलरी और डीजल मिलता है, मालिक का पता नहीं
कार्रवाई के दौरान सीएसपी आजाद चौक अमन झा अपनी टीम के साथ मौजूद थे। जब उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसे नहीं पता कि यह पैसे किसके हैं। उसे करीब 13 हजार रुपये सैलरी और 30 रुपये किलोमीटर के हिसाब से डीजल का पैसा मिलता है।