Raipur News: बारूद फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी पीने से 25 मवेशियों की मौत, जांच जारी
रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी पीने से पिछले 3-4 दिनों में 25 मवेशियों की मौत हो गई है। इसे लेकर अभनपुर एसडीएम और सीईओ को शिकायत भेजी गई है। मामले में एसडीएम ने जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 10:08:35 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 10:10:20 AM (IST)
गंदा पानी पीने से 25 मवेशियों की मौत (सांकेतिक फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, अभनपुर: रायपुर जिले में पिछले कुछ समय में गंदा और विषैले पदार्थ के सेवन से कई मवेशियों की मौत हो गई है। ऐसा ही जिले के नगर पालिका अभनपुर क्षेत्र में भी हुआ है। अभनपुर क्षेत्र के खुशबू नगर बड़े उरला में गंदा पानी पीने से तीन-चार दिनों में लगभग 25 मवेशियों की मौत हो गई है।
वार्ड-13 के लोकनिर्माण निर्माण सभापति पार्षद सुशीला हरबंश ने अभनपुर एसडीएम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित में शिकायत की है। इसमें कहा गया कि बड़े उरला नगर पालिका अभनपुर स्थित नवभारत फ्यूज (बारूद फैक्ट्री) कंपनी का गंदा पानी बाहर निकल रहा है, यह केमिकल युक्त है, इसे पीकर ही तीन से चार दिनों में लगभग 25 से अधिक मवेशियों की मौत हुई है। उन्होंने इस पर कार्रवाई कर केमिकल युक्त गंदा पानी निकासी बंद कराने कराने की मांग की है।
चरागाह भूमि पर कब्जा
साथ ही इस शिकायत में बताया कि चरागाह भूमि पर भी फैक्ट्री प्रबंधन का कब्जा है, जिसे मुक्त कराया गया है। नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी सहित अन्य पार्षदों ने फैक्ट्री के पास जाकर मौके का जायजा लिया और घटना की पुष्टि की। इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है और संपूर्ण दस्तावेज के साथ नगर पालिका में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Maoist Surrender: 24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
एसडीएम ने कहा- मामले की जांच होगी
वहीं इस घटना को लेकर अभनपुर एसडीएम रवि सिंह का कहना है कि कुछ गायों की मौत की फोटो और वीडियो आई है। गुरुवार को जांच के लिए तहसीलदार को भेजेंगे। संबंधित फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी को गायों का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट देने की बात कही है, पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा की केमिकल युक्त गंदा पानी पीने से गायों की मौत हुई है या और कोई दूसरा कारण है।