नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन ठग अगल-अलग हथकंड़े अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। राजधानी रायपुर में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 60.85 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए।
यह ठगी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से की गई, जिसमें आरोपी महिला ने खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी की कोऑर्डिनेटर बताकर एप डाउनलोड करवाया और फर्जी लेनदेन के जरिए भारी रकम हड़प ली। देवेंद्र नगर सेक्टर-2 के निवासी शशिकांत वर्मा, जो प्राइवेट नौकरी करते हैं, ने थाना पुरानी बस्ती में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में वर्मा ने बताया कि उनकी जान-पहचान इंस्टाग्राम पर सौजन्या गिल नामक महिला से हुई, जिसने खुद को सूरत (गुजरात) की एक फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ‘जैनम ओटीसी ट्रेनिंग कंपनी’ की कोऑर्डिनेटर बताया। महिला ने वाट्सएप के माध्यम से एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेजा। सात मई 2025 को वर्मा ने एप डाउनलोड कर आठ मई को पहली बार 25,000 रुपये का निवेश किया। इसके बाद आरोपी ने लगातार संपर्क में रहकर वर्मा से अलग-अलग तारीखों में कुल 60.85 लाख रुपये जमा कराए।
यह भी पढ़ें: Digital Arrest: रायपुर में डिजिटल अरेस्ट कर प्रोफेसर से ठगे 88 लाख रुपये, पत्नी के जेवर तक रख दिए गिरवी