नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर : नवा रायपुर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर वीडियो वायरल करने वाले 9 बाइक राइडरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से 7 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले अज्ञात बाइक राइडरों ने नवा रायपुर में सड़कों पर स्टंट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इससे सड़क हादसे और मानव जीवन को खतरा होने की आशंका थी।
पुलिस को सूचना मिली कि 15 अगस्त को भी इसी तरह का स्टंट करने की योजना बनाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट व मंदिर हसौद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर वीडियो में दिख रहे बाइक राइडरों की पहचान की। उन्हें पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से रायपुर के आस-पास इंस्टाग्राम पर कुछ रील तेजी से वायरल हो रहे थे, जिसमें कुछ राइडर तेजी से लापरवाही के साथ नवा रायपुर की सड़कों पर बाइक चला रहे थे। इन युवाओं ने फिल्मी गानों पर रील्स और स्टोरी लगा रखा था। जिसमें उन्होंने 15 अगस्त को नवा रायपुर में स्टंटवाजी करने की बात लिखी थी।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में कार और ट्रक की टक्कर में इंदौर के 6 युवकों की मौत, कार से पुरी जा रहे थे
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित रूप से कार्रवाई की है। इसी कार्रवाई के तहत 9 राइडरों को गिरफ्तार किया है।