
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक दो महिला गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई। दोनों महिलाएं तेलीबांधा थाना क्षेत्र के देवर बस्ती की बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, महिलाएं किसी मामले की सुनवाई के सिलसिले में कोर्ट पहुंची थीं।
इसी दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि वे एक-दूसरे पर टूट पड़ीं। विवाद लगभग आधे घंटे तक चलता रहा और इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक दो महिला गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/LCqWFK69rS
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 27, 2025
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों की आपसी झड़प साफ दिखाई दे रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और कोर्ट सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मामले में शामिल महिलाओं के बयान लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कुत्ते पर लड़ाई ने पहुंचा दिया अस्पताल...पड़ोसी मां-बेटे ने महिला को लाठी-डंडों से पीटकर सिर फोड़ा