दीपक शुक्ला। रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सट्टेबाजी के आनलाइन प्लेटफार्म महादेव बुक और रेड्डी अन्ना के जरिए की जा रही मनीलांड्रिंग की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने दुर्ग पुलिस से इस प्रकरण की चार्जशीट मांगी थी जो पुलिस ने सौंप दी है। अब मनीलांड्रिंग की जांच की जा रही है। कुछ बड़े पुलिस अफसरों से दुबई में छिपे महादेव बुक के सरगना सौरभ चंद्राकर और उसके करीबी साथी रवि उत्पल, कपिल चेलानी और सतीश कुमार की जानकारी व फोटो भी मांगी गई है। ईडी को प्रारंभिक जानकारी दे दी गई है।
पुलिस के पास सभी आरोपितों की फोटो नहीं है, इसलिए फोटो ईडी को नहीं भेजी जा सकी है। आरोपितों ने आनलाइन सट्टा पोर्टल बनाकर 50 हजार करोड़ से अधिक की अवैध कमाई की है। मुख्य आरोपित दुबई के निकट अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में एक बोट पर रहते हैं। दुबई में होने वाली पार्टियों में फिल्मी हस्तियों के पहुंचने की भी सूचना है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुछ माह पहले ईडी के अधिकारियों ने मोहननगर, छावनी, सुपेला और रायपुर पुलिस से संपर्क कर महादेव बुक से जुड़े सरगनाओं की जानकारी मांगी थी। रायपुर पुलिस ने महादेव बुक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करते हुए 64 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दुर्ग पुलिस ने 150 से ज्यादा आरोपितों को पकड़ा है। मुख्य आरोपित फरार हैं।
दुबई से अमेरिका शिफ्ट होने की फिराक में सरगना
पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि मुख्य आरोपितों में से एक रवि का एक रिश्तेदार अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर है। उसी ने महादेव बुक व अन्य आनलाइन सट्टाबाजी प्लेटफार्म तैयार किया है और भारत के अलावा कई अन्य देशों में इसका विस्तार किया है। वह अमेरिका से आपरेट करता है। रवि, सौरभ व अन्य आरोपितों ने पाकिस्तानियों को बिजनेस पार्टनर बनाकर करोड़ों रुपये सट्टेबाजी में कमाए। अब ये आरोपित अपने स्वजन को दुबई से अमेरिका शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।
रोज 50-60 करोड़ का दांव
आनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म महादेव बुक व रेड्डी अन्ना में प्रतिदिन 50 से 60 करोड़ रुपये का दांव लगता है। मुख्य आरोपित छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी हैं। उन्होंने दुबई व अमेरिका में बैठकर सट्टेबाजी प्लेटफार्म को अंतरराष्ट्रीय बना दिया। भारत में पुणे, विशाखापट्टनम, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नाई, मुंबई, नागपुर में इन्होंने ब्रांच स्थापित की है। ब्रांच को 10 से 15 लाख रुपये में वेबसाइट की आइडी व पासवर्ड दिया जाता है।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा, ईडी ने चार्जशीट की जानकारी मांगी थी जो उपलब्ध करवा दी गई है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।