Breaking : रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, आरपीएफ जवानों के खिलाफ होगी जांच
वेंडर का आरोप है कि आरपीएफ जवानों ने मुफ्त में बिस्किट और पानी मांगा। उन्होंने नहीं दिया। इसके बाद जवानों ने मारपीट की।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Wed, 20 Jul 2022 01:18:20 AM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Jul 2022 01:18:20 AM (IST)
रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर के साथ मारपीट करते आरपीएफ के जवानों का वायरल वीडियोरायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के रेलवे स्टेशन में वेंडर के साथ आरपीएफ जवानों द्वारा मारपीट करने का मामला मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसमें जवान वेंडर के साथ मारपीट कर रहे हैं और उनके मुंह से खून निकल रहा है। वेंडर का आरोप है कि आरपीएफ जवानों ने मुफ्त में बिस्किट और पानी मांगा। इस पर उन्होंने हामी नहीं भरी। इसके बाद जवानों ने मारपीट की।
इस मामले की शिकायत करने जब वेंडर जीआरपी व आरपीएफ पहुंचें तो यहां भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5-6 की बताई जा रही है। वेंडर का नाम अंकुश भदौरिया बताया जा रहा है। इस घटना पर स्थानीय लोगों ने भी इसका काफी विरोध किया।
यात्रियों ने भी घटना की रिकार्डिंग कर ली और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने इस मामले पर जांच के निर्देश दिए हैं। आरपीएफ प्रभारी एमके मुखर्जी ने बताया कि वीडियो में नजर आने वाले जवानों के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।