
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। सराफा दुकानों में अब बुर्का, नकाब, मास्क या हेलमेट पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा। नवापारा राजिम में हाल ही में हुई लूट की घटना के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि प्रदेश में ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी बढ़ती आपराधिक घटनाओं और हालिया लूटकांडों को देखते हुए सराफा व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाया है।
एसोसिएशन का क्या कहना
एसोसिएशन का कहना है कि हाल के दिनों में ज्वेलरी दुकानों में हुई वारदातों में आरोपित चेहरा ढककर पहुंचे, जिससे सीसीटीवी फुटेज के बावजूद उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। इसी कारण अब खरीदारी से पहले ग्राहक को अपना चेहरा स्पष्ट करना अनिवार्य होगा। प्रदेश यह कदम उठाने वाला नया राज्य है। इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में भी इस तरह के नियम लागू किए जा चुके हैं।
नवापारा राजिम में एक करोड़ के आभूषण चोरी
प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि हाल ही में गरियाबंद जिले के नवापारा राजिम में एक ज्वेलरी दुकान से करीब एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। इसके अलावा अंबिकापुर में बुर्का पहनकर चोरी की कोशिश और सुकमा जिले में नकाबपोश बदमाशों द्वारा करीब 13 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई। इन सभी मामलों में आरोपित चेहरा ढककर पहुंचे थे, जिससे पहचान में कठिनाई हुई। लगातार हो रही घटनाओं से प्रदेशभर के सराफा कारोबारियों में डर का माहौल बन गया है।
प्रदेश में बढ़ रहे केस
दिसंबर 2025 में अंबिकापुर की सदर रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बुर्का पहनकर चोरी की कोशिश की गई। आरोपित निर्माणाधीन भवन के रास्ते दुकान तक पहुंचा था, हालांकि शोर मचने पर फरार हो गया। इसके अलावा पांच दिसंबर 2025 को सुकमा जिले में दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 13 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद पहचान में समय लगा।
दुकानों में सख्ती से पालन कराया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि बुर्का, नकाब, मास्क और हेलमेट पहनकर ज्वेलरी दुकानों में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध का प्रदेश की सभी सोने-चांदी की दुकानों में सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सराफा कारोबारियों के लिए बेहतर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- NIT रायपुर अवमानना मामला: CG हाईकोर्ट ने डायरेक्टर और रजिस्ट्रार को जारी किया नोटिस