
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नवा रायपुर के सेक्टर-17 में रात करीब दो बजे हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते वह पूरी जल गई। हादसे में कार चला रहे गौतम सतवानी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी प्रियांशु सचदेव और अविराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार के इंजन और अन्य पुर्जे तकरीबन 30 फीट दूर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे का कारण ओवरस्पीड था या कोई तकनीकी गड़बड़ी।
शनिवार को शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक एमजी रोड पर बड़ा हादसा टल गया। यहां मंजू ममता होटल के पास लगे बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण खंभे में लगातार तेज स्पार्किंग होती रही, जिससे पटाखों जैसी आवाजें और चिंगारी उठने लगीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग खंभे में उलझे हुए बिजली के तारों में शार्ट सर्किट के कारण लगी थी।
आग की लपटें और चिंगारी काफी देर तक उठती रही, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर जानकारी दी। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा नुकसान टल गया, अन्यथा आसपास स्थित दुकानों और होटल तक भी आग फैल सकती थी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।