नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: हाइवे पर बीच सड़क घूम रहे आवारा पशु हादसे को न्योता देते रहते हैं। सड़क के बीच में बैठी गायों और कुत्तों के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार ये पशु जानलेवा हादसों का कारण भी बन जाते हैं। राजधानी रायपुर में भी शुक्रवार को सड़क पर एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक भयानक हादसा हो गया। हालांकि कार चालक की किस्मत अच्छी थी, जो उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, रायपुर में शुक्रवार तड़के तेलीबांधा थाना के सामने एक एक्सीडेंट हो गया। स्ट्रीट डॉग को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे डिवाइडर रेलिंग से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। रेलिंग टूट कर कार के भीतर जा घुसी। हादसें में कार चालक को गंभीर चोटें आयी, लेकिन उसकी जान बच गई। इलाज के बाद ड्राइवर सुरक्षित है। हालांकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो हई।
पुलिस के मुताबिक, दुर्ग निवासी हरिवर सिंह शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे कार से तेलीबांधा होते हुए दुर्ग जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक कई स्ट्रीट डॉग आ गए। उन्हें बचाने के लिए हरिवर ने तेज़ी से स्टेयरिंग मोड़ा, जिससे कार तेलीबांधा से अवंतिविहार जाने वाले नए मार्ग की रेलिंग में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime: आपसी विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बाल-बाल बचा दोस्त, आरोपी फरार
हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन समय रहते बाहर निकल जाने से उसकी जान बच गई। तड़के समय सड़क पर भीड़ न होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। घायल ड्राइवर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां से इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य है।