Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख, अब 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे हितग्राही
छत्तीसगढ़ में जो लोग राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं, उन्हें सरकार ने बड़ी राहत दी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तारीख 25 फरव ...और पढ़ें
By Deepak KumarEdited By: Deepak Kumar
Publish Date: Thu, 15 Feb 2024 04:54:03 PM (IST)Updated Date: Thu, 15 Feb 2024 04:54:03 PM (IST)
छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख।- फाइल फोटो रायपुर: छत्तीसगढ़ में जो लोग
राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं, उन्हें सरकार ने बड़ी राहत दी है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तारीख 25 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के कुछ जिलों में राशन कार्ड के नवीनीकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है, इसलिए नवीनीकरण की अंतिम तिथि अब 25 फरवरी कर दी गई।
खाद्य विभाग एप के जरिये कर सकते हैं आवेदन
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाइल एप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में इस एप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन आनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है अथवा जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर आनलाइन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।