CG News: राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने कहा- शराब घोटाला नहीं किया होता तो प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभावित नहीं होती
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा है इसलिए पूरा पैसा भारत सरकार को देना चाहिए। यह किस तरह की राजनीति करते हैं। इसके पहले भी कई योजनाओं में इंदिरा गांधी का नाम हुआ करता था।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 25 Sep 2023 01:27:19 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Sep 2023 01:27:19 PM (IST)
रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमेशा से कहा जा रहा है कि कांग्रेस का एटीएम है। बिलासपुर में राहुल गांधी के आगमन पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना लॉन्च करने जा रहे हैं। और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 लाख लोगों को वंचित किया और उनके साथ विश्वासघात किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य से राशि जारी नहीं हुई। 8 लाख आवास नहीं बन पाए। इस योजना का लाभ नहीं मिल पाने का जिक्र स्वयं कांग्रेस पार्टी की सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया था। उनका पदोन्नति हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत करने की औचित्य पर सवाल खड़े किए है।
राहुल गांधी भारत की राजनीति को बहुत कम समझते हैं और सीख रहे हैं। उनको यहां बुलाकर इस योजना को शुरुआत करवा रहे हैं। उम्र की इस दौर में उनमें परिपक्वता दिखाई देना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा है इसलिए पूरा पैसा भारत सरकार को देना चाहिए। यह किस तरह की राजनीति करते हैं। इसके पहले भी कई योजनाओं में इंदिरा गांधी का नाम हुआ करता था।