
डिजिटल डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (CG Police Constable Bharti) के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट (PET) और ट्रेड टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी इन नतीजों की जांच तुरंत ही छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। यह परिणाम लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के आधार पर जारी किया गया है।
CG Police Constable भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 9 अक्टूबर को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए 17 से 19 नवंबर तक ट्रेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसके बाद अब इन दोनों चरणों का परिणाम जारी किया गया है।
CG Police Constable Result 2025 Link
इस भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब भर्ती के अगले चरण की सूचना जल्द ही दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट और अपने ईमेल की जांच करते रहें।
इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ की मेडिकल पीजी सीटों की नई नीति के विरोध में उतरे डॉक्टर और मेडिकल छात्र, ब्लैक रिबन पहन किया प्रदर्शन