
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) आज 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी(CGBSE Result Date 2025 Announced) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 3.30 बजे अपने निवास से परिणाम जारी किए।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं के टॉपर नमन कुमार और इशिका बाला रहे हैं। इशिका बाला कांकेर की है जिन्होंने 99. 17% अंक हासिल किये। नमन कुमार जशपुर के हैं जिन्होंने भी 99.17% अंक प्राप्त किये हैं।

जशपुर में 10 वी में प्रथम रैंक हासिल करने वाले छात्र नमन खुटिया।
टॉपर: अखिल सेन कांकेर के हैं, जिन्होंने 98.20% अंक हासिल किए हैं। इसके बाद श्रुति मंगतानी, मनेंद्रगढ़ एल की हैं जिन्होंने 97% अंक प्राप्त किये।
परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 2,397 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, 10वीं और 12वीं(CG Board 10th 12th Results 2025) की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 36 केंद्र बनाए गए थे। विद्यार्थी वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। दसवीं का रजिल्ट 76.53 प्रतिशत रहा, वहीं 12वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा है। बता दें कि कुल 2,40,341 विद्यार्थियों ने 12वीं और 3,28,450 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।
हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 में 76.53 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 80.70 तथा बालकों का प्रतिशत 71.39 हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 में 81.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 84.67 तथा बालकों का प्रतिशत 78.07
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में कुल 3,28,716 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,094 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,45,141 बालक तथा 1,77,953 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,21,299 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,45,913 है अर्थात् कुल 76.53 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 80.70 तथा बालकों का प्रतिशत 71.39 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,26,654 (39.41 प्रतिशत्त) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,08,290 (33.70 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10,966 (3.41 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 18,307 है। कुल 30 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन कारणों से रोके गये हैं, जिनमें 25 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण तथा 05 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोके गये हैं। 1765 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में RWL निरंक है।
वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,54,799 बालक तथा 1,85,421 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.61 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में कुल 2,40,422 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2,38,626 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,01,184 बालक तथा 1,37,442 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,38,045 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1,94,906 है अर्थात् कुल 81.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 84.67 तथा बालकों का प्रतिशत 78.07 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,00,544 (42.23 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,841 (37.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5,516 (2.31 प्रतिशत) है। 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 23,126 है। कुल 61 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 16
परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण तथा 40 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त 05 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे। 515 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं।

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परिणाम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इधर, माशिमं ने 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 36 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, रायपुर जिले में जेएन पांडेय स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल को केंद्र बनाए गए थे।
जहां शिक्षकों ने भी रोज तय शेड्यूल में मूल्यंकन कार्य किया गया है। बोर्ड ने 17 अप्रैल तक मूल्यांकन संपन्न कराने का लक्ष्य दे रखा था। वहीं, शिक्षकों ने भी लक्ष्य को हासिल कर लिया।
2023-2024 के 10वीं और 12वीं के टाप-10 टॉपर्स को अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। टापरों को हर साल प्रोत्साहन के रूप में डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा हेलीकाप्टर से सैर भी कराया जाता है।
वहीं, बीते सत्र में 10वीं में 73 और 12वीं 23 विद्यार्थियों ने टाप-10 में जगह बनाई है। जहां विद्यार्थी भी प्रोत्साहन राशि का इंतजार है। जबकि मंडल ने कई महीनों पहले ही शासन को टॉपर्स की सूची भेज दी गई है। लेकिन सम्मान समारोह की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है।
साल में दो बार बोर्ड परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा साल में दो बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित किया जाता है। इस कारण अब जल्दी रिजल्ट भी जारी किया गया है।