
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से गुरुवार को आगामी भर्ती परीक्षाओं से संबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया है। पीएससी भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों और व्यापमं की भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करते पकड़े अभ्यर्थियों के कारण नई गाइडलाइन जारी करना पड़ा है।
जारी गाइडलाइन के अनुसार, विवाहित महिलाओं को मंगलसूत्र, नाक में बाली पहनने की छूट दी गई है। इसके अलावा काले, गहरे हरे, नीले समेत अन्य रंग के कपड़े पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी जूता पहनकर परीक्षा नहीं दे सकते हैं। महिलाएं को भी ऊंची हील्स की सैंडल पहनने मना है।
इसके साथ ही अभ्यर्थी कार्गो अथवा अन्य डिजाइनर कपड़े पहनकर नहीं आ सकते हैं। हाफ शार्ट-टीशर्ट पहनने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को भी हाफ बांह के सलवार सूट, ब्लाउज पहनकर आना होगा। परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जांच पड़ताल अच्छे से की जा सके।
वहीं परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा से संबंधित जारी नई गाइडलाइन सीजीपीएससी की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट में जाकर गाइडलाइन देख सकते हैं।
गौरतबल है कि हाल हीं में बिलासपुर में एक परीक्षा के दौरान एक युवती नकल करते पकड़ी गई थी। युवती ने नकल करते के लिए हाइटेक उपकरणों का उपयोग किया था। आरोपी युवकी छोटी बहन परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो रिक्शा में बैठकर उसे वॉकी-टॉकी के माध्यम से उत्तर बता रही थी। परीक्षा में शामिल युवती केंद्र के भीतर ढीले कपड़े पहनकर गई थी और उपकरण अपने कपड़े और शरीर में चिपकाया था।
इस घटना और ऐसी ही अन्य घटनाओं से प्रभावित होकर सीजीपीएससी की ओर से यह नया गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें अभ्यार्थियों के कपड़ों पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह तय किया गया है कि परीक्षा केंद्र में किस प्रकार के कपड़े पहनकर आने पर प्रवेश मिलेगा।