नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: प्रदेश में चावल उत्सव के तहत राशन वितरण का काम तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 95 प्रतिशत कार्डधारकों को तीन माह का चावल बांटा जा चुका है। इस अभियान में रायपुर जिला सबसे आगे है। यहां लक्ष्य से अधिक (100.36 प्रतिशत) वितरण दर्ज किया गया है। वहीं सुकमा (86.50 प्रतिशत) और दंतेवाड़ा (90.19 प्रतिशत) अब भी पीछे हैं।
शासन ने 31 जुलाई तक सभी कार्डधारकों को चावल वितरण करने का लक्ष्य रखा है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शेष हितग्राहियों को समय पर चावल मिल जाएगा। अब भी करीब दो लाख 92 हजार कार्डधारी ऐसे हैं जिन्हें तीन माह का चावल नहीं मिला है। बता दें कि पूर्व में वितरण की तारीख 30 जून रखी गई थी, केंद्र सरकार से अनुमति मांगने के बाद अवधि बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी।
बचे हुए धारकों में लगभग दो लाख एपीएल के कार्डधारक हैं। वितरण के लिए अभी आठ दिन का समय शेष है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शेष बचे दिनों में तेजी से वितरण कार्य कर बाकी बचे हितग्राहियों तक राशन पहुंचा दिया जाएगा। जानकारों का मानना है कि वितरण में देरी का मुख्य कारण गोदाम स्तर पर उठाव में बाधा, परिवहन की सुस्ती और स्थानीय निकायों की लापरवाही है। हालांकि, विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर वार्डवार माइक्रो प्लानिंग करने और समयसीमा में लक्ष्य पूर्ति करने को कहा है।
एक जून से प्रदेशभर की उचित मूल्य की दुकानों में नई ई-पॉश मशीनें लगाई गई हैं। मशीनें छोटी हैं, जिससे उंगली की स्कैनिंग में परेशानी हुई। इसके चलते कई लोगों को सिर्फ एक माह का ही चावल मिल पाया। अब ये हितग्राही जुलाई में शेष चावल के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं।
जिला वितरण का प्रतिशत
रायपुर 100.36%
बालोद 98.90%
रायगढ़ 98.48%
धमतरी 98.64%
खैरागढ़-गंडई 98.25%
मुंगेली 97.52%
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 97.04%
सूरजपुर 97.00%
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 96.38%
राजनांदगांव 96.19%
जिन कार्डधारकों ने अभी तक तीन माह का चावल नहीं उठाया है, वे 31 जुलाई से पहले अपने नजदीकी राशन दुकान से चावल प्राप्त कर सकते हैं- भूपेंद्र मिश्रा, खाद्य नियंत्रक, रायपुर।