रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन संख्या 18237/ 18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत बसई रेलवे स्टेशन में 13 फरवरी से रूकेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ठहराव की यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए देने की घोषणा की है।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बसई रेलवे स्टेशन 10.40 बजे पहुंचकर 10.41 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 13 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का बसई रेलवे स्टेशन में 13.23 बजे पहुंचकर 13.24 बजे रवाना होगी।13 फरवरी से कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बबीना रेलवे स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। अब यह एक्सप्रेस ट्रेन बबीना रेलवे में 10.52 बजे पहुंचकर 10.53 बजे रवाना होगी।

आजाद हिंद, बिलासपुर-पुणे को कोल्हापुर तक चलाने की मांग

इधर, कोरोनाकाल से पहले बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन के सफर में मिल रही छूट और सुविधाओं को फिर से लागू करने की मांग महाराष्ट्र मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण्ाव और सांसद सुनील सोनी से की है। मंडल ने बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को कोल्हापुर तक चलाने की मांग की है।

मंडल के अध्यक्ष अजय काले और सचिव चेतन दंडवते ने पीएमओ, रेल मंत्रालय और सांसद कार्यालय को पत्र भेजकर कहा है कि बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को पुणे से बढ़ाकर कोल्हापुर तक चलाया जाए। इससे कोल्हापुर और तुलजापुर जाने वाले प्रदेश के हजारों यात्रियों को नई सुविधा मिल सकेगी।

गौरतलब है कि कोल्हापुर और तुलजापुर का यहां के देवी मंदिरों के कारण विशेष महत्व है और हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं। पत्र में मंडल अध्यक्ष ने रेलयात्रा में बुजुर्गों को छूट देने की पुरानी व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के बढ़े हुए किराए के कारण बुजुर्ग यात्री ट्रेन का सफर नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही लाखों बुजुर्ग रेलयात्री तीर्थयात्रा नहीं कर पा रहे हैं। रेलयात्रा में छूट मिलने पर राहत मिलेगी।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close