CG का जनसंख्या घनत्व काफी कम, आसानी से पसार सकते हैं पांव
135 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस देश में सर्वाधिक दिक्कत जमीन की ही है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Thu, 29 Nov 2018 11:43:30 AM (IST)Updated Date: Thu, 29 Nov 2018 01:47:02 PM (IST)

रायपुर। तेजी से हो रही जनसंख्या वृद्धि से जहां भारत के कई प्रांतों में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में अभी बहुत सहूलियत है। देश के अन्य प्रांतों में जहां जनघनत्व दो हजार से अधिक है, वहीं अभी राज्य का जनघनत्व दो सौ के करीब है। ऐसा नहीं है कि छत्तीसगढ़ का यह आंकड़ा सबसे कम है, देश में अभी ऐसे भी राज्य है जहां का जनघनत्व दहाई में ही है। 135 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस देश में सर्वाधिक दिक्कत जमीन की ही है। कारण की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और जमीन जस की तस है।
ऐसे में लोग कहां रहेंगे यही बड़ा यक्ष प्रश्न है। ऐसी स्थिति वाला देश का सबसे घना राज्य केंद्र शासित प्रदेश व देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ही है। यहां जनघनत्व 11 हजार से अधिक है। दिल्ली के बाद सर्वाधिक भीड़ कहीं है तो वह राज्य चंडीगढ़ है। यहां का जनघनत्व भी नौ हजार से पार है।
![naidunia_image]()
ऐसे में छत्तीसगढ़ में अभी काफी सहूलियत है। जहां देश में कई भागों में पांव रखने की जगह तक नहीं है यहां अभी आप आसानी से पांव पसार सकते हैं। भौगोलिक बनावट व अधिक क्षेत्रफल में फैले होने के कारण छत्तीसगढ़ का जनघनत्व अभी सामान्य है।
परंतु जिस तरह से जनसंख्या विस्तार हो रहा है लगता नहीं कि यहां भी भीड़ बढ़ने में अधिक समय लगेगा। जिन राज्यों में जनघनत्व काफी कम है उनकी भौगोलिक बनावट सामान्यता ठीक नहीं है और वहां बाहर से लोग जाकर बसने की सोचते भी नहीं है।