नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: रथयात्रा महोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को कम करने के लिए, रेलवे प्रशासन ने गोंदिया-खुर्दारोड-गोंदिया के बीच 08893/08894 रथयात्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन पांच फेरों के लिए संचालित होगी, जिसका सीधा लाभ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों, विशेषकर रायपुर और आसपास के क्षेत्रों से पुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।
इस साल 27 जून, शुक्रवार को रथयात्रा मनाई जाएगी, जिसके लिए यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन कुल 18 कोचों के साथ चलेगी, जिसमें दो एसएलआरडी, छह सामान्य, सात स्लीपर, एक एसी-थ्री और दो एसी-टू श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ के लिए दो लाख रुपये से तैयार हो रही रेशम की पोशाक
गोंदिया से खुर्दारोड (गाड़ी संख्या 08893) के लिए यह ट्रेन 26, 28, 30 जून और 02 व 05 जुलाई को गोंदिया से दोपहर 01:30 बजे रवाना होगी। रायपुर में यह ट्रेन शाम 5:05 बजे आगमन और 5:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, संबलपुर जंक्शन, अंगुल, कटक और भुवनेश्वर होते हुए 8:45 बजे खुर्दारोड पहुंचेगी।
वापसी में, खुर्दारोड से गोंदिया (गाड़ी संख्या 08894) के लिए यह ट्रेन 28, 29 जून और एक, तीन व सात जुलाई को खुर्दारोड से 11 बजे रवाना होगी। रायपुर में इसका आगमन 1:00 बजे और प्रस्थान 1:10 बजे होगा। यह ट्रेन तिटलागढ़, कांटाबांजी, संबलपुर जंक्शन और दुर्ग होते हुए 4:15 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में 27 जून को निकलने वाली रथ यात्रा को लेकर इस साल जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। पश्चिम बंगाल के कारीगर भगवान जगन्नाथ, बलदेव व सुभद्रा महारानी के लिए शुद्ध रेशम के कपड़े से पोशाक तैयार कर रहे हैं। बेजोड़ दस्तकारी से तैयार हो रही पोशाक की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।