नईदुनिया प्रतिनिधि, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों की हिंसक गतिविधियों का खामियाजा एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। रायपुर में नगरीय निकायों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए संचालित निष्ठा एप की सेवा बंद होने से उपस्थिति प्रणाली गड़बड़ा गई है। छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई है। एक नजर छत्तीसगढ़ की बुधवार की दिनभर की बड़ी खबरों पर।
बीजापुर में प्रेशर IED विस्फोट, एक किशोरी सहित तीन ग्रामीण घायल
माओवादियों की हिंसक गतिविधियों का खामियाजा एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल के जंगल में पूर्व से बिछाए गए दबाव आधारित विस्फोटक (प्रेशर IED) की चपेट में आने से एक किशोरी सहित तीन ग्रामीण घायल हो गए। यह घटना 13 जुलाई की शाम उस वक्त हुई, जब कुछ ग्रामीण जंगल में जंगली मशरूम (स्थानीय नाम– फुटु) एकत्र करने गए थे।
निष्ठा एप बंद, कर्मचारियों की उपस्थिति में शुरू हुई मनमानी
रायपुर के नगरीय निकायों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए संचालित निष्ठा एप की सेवा बंद हो जाने के बाद रायपुर नगर निगम समेत अन्य नगरीय निकायों में उपस्थिति प्रणाली गड़बड़ा गई है। इसका सीधा असर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी दिखने लगा है।
मानसून के सीजन में आकाशीय बिजली का कहर, दो ग्रामीणों की मौत, 10 मवेशी भी आए चपेट में
छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 10 दिनों के भीतर बिजली गिरने की अलग-अलग घटना में दो ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक 10 से अधिक मवेशियों की भी जान जा चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार को तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान 60 वर्षीय नानसाय मझवार की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
क्या बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा? कार पर हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमले के विरोध में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह को ज्ञापन सौंपा। युवा प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने कहा कि यह एक जनप्रतिनिधि पर नहीं, बल्कि पूरे समाज पर हमला है। गुरु खुशवंत साहेब को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए वरना पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा।