नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: मौसम विभाग ने 27 जून से राजधानी सहित प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस साल मानसून की हवा सामान्य गति से नहीं बढ़ रही है। इसलिए दक्षिण में बारिश के आसार कम हैं। वहीं एक सिस्टम गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 25 जून को बनने की संभावना है।
इससे मानसून रफ्तार पकड़ेगा और इसके बाद 27 जून से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय है। इससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में धीरे-धीरे बढ़ते हुए कमजोर हो सकता है। इसके अतिरिक्त एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका गुजरात से होते हुए बांग्लादेश तक 3.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित है।
यह भी पढ़ें: CG ka Mausam: आने वाले 3 दिन में कम होगी बारिश, फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार
वहीं एक और द्रोणिका उत्तर पंजाब से उत्तर बिहार तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 25 जून को गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे क्षेत्रों में एक नया चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है, जिससे बारिश की गतिविधियों में फिर से तेजी आएगी।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश रघुनाथ नगर में पांच सेमी हुई, जबकि वाड्रफनगर में चार सेमी और दोरनापाल व दौरा कोचली में तीन सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
सुकमा और घरघोड़ा में दो सेमी जबकि जनकपुर, रामानुजनगर, भरतपुर सहित अन्य क्षेत्रों में एक सेमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश का अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री पेण्ड्रारोड और जगदलपुर में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Today: पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी